जनपद बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद शासन ने अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी की कमान सौंपी गई है। शनिवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सिंह पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताए बताते हुए कहा कि शासन की प्राथमिकताओ के अनुसार कार्य होगा।
श्री सिंह ने बताया कि महिलाओं और बच्चो के प्रति अपराध पर त्वरित कार्रवाई करना और एक ऐसा वातावरण देना जिसमे अपराध न हो उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि संगठित अपराधी व माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनकी अपराध अर्जित संपत्तियों को कानून के तहत कुर्क करना प्राथमिकता का विषय होगा। नवागत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस का जो व्यवहार है इसके बारे में लगातार प्रयास होगा कि वह जनता के प्रति मृदु हो। उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी थाने पर ही जनता की समस्याओं का समाधान हो और उनको मुख्यालय तक कम से कम आना पड़े। उन्होंने बताया कि आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई व फोर्स का डिप्लॉयमेंट वरीयता का विषय होगा। श्री सिंह ने कहा कि इसके अलावा विवेचनाओं का निस्तारण व जनता के प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कार्यवाही भी प्राथमिकता का विषय रहेगा।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा