हैदरगढ़ बाराबंकी।उत्तर प्रदेश समेत बाराबंकी जनपद में लगातार पत्रकारों के साथ उत्पीड़न हो रहा है जिसमें शासन-प्रशासन बिल्कुल भी संज्ञान नहीं ले रहा है। इसीलिए समाज विरोधी कार्य करने वालों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला एक बार फिर देखने को मिला है। जहां पर पत्रकार समीर अहमद पुत्र शमीम अहमद निवासी ग्राम जगदीशवापुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी से कवरेज के दौरान ग्राम प्रधान पति विक्रम सिंह के इशारे पर करीब आधा दर्जन लोगों ने बदसलूकी करने के साथ-साथ मोबाइल फोन छीनने का काम किया। जिसके बाद इसको लेकर पत्रकारों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिला। पत्रकारों ने हैदरगढ़ के उप जिलाधिकारी सुमित राजेश महाजन को ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन लेते हुए उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ गलत नहीं होगा।उचित कार्यवाही होगी। वही पत्रकारों ने ज्ञापन देने के बाद एक बैठक की जिसमें पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई. जिसमें पत्रकारों ने अपना अपना पक्ष रखा।पत्रकारों ने एक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन करने का काम किया जाएगा।इस दौरान पत्रकार सुधीर शर्मा,पत्रकार सरवन चौहान, पत्रकार अमन शर्मा पत्रकार आर्यन अवस्थी,पत्रकार अनिल पाठक, पत्रकार बिंधेश कुमार, पत्रकार अभिषेक आर ओझा,पत्रकार शिवांशु मिश्रा,पत्रकार राजकुमार,पत्रकार वीरेंद्र ओझा आदि पत्रकार मौजूद रहे।
मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता