राम सनेही घाट बाराबंकी।राम सनेही घाट बाराबंकी के अन्तर्गत निस्कापुर छुलिहा तिवारीपुर में गंगा बक्स सिंह रिटायर्ड अध्यापक के यहां श्रीमद्भागवत महापुराण कथा नैमिषारण्य के आचार्य श्री महन्त स्वामी वीरेन्द्रानन्दपुरी जी महाराज जी से भक्तों को अमृत वर्षा का लाभ मिल रहा है। रामेन्द्र प्रताप सिंह सपत्नी कथा श्रवण कर रहे हैं।

शिवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यापक निरन्तर सारे कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं। आज श्रीमद्भागवत महापुराण का तीसरा दिन था। महराज जी ने आज भीष्म पितामह के शरशैय्या पर पडे़ द्रौपदी से संवाद में पितामह कहते हैं कि हम प्रारब्ध से बंधे हुए थे। कर्मों को तो भुगतना ही पड़ता है। इसलिए क्षण क्षण हमें सजग रहकर जीवन के कर्मक्षेत्र में कार्य करते हुए आगे बढ़ना है। और यह सब तभी संभव होगा जब द्वारिका नाथ की कृपा बनी रहेगी। इसलिए इस युद्ध में पांडव विजयी होंगे और केशव की विशेष भूमिका होगी। काफी संख्या में भक्त कथा रसामृत का रसपान कर रहे हैं।
आज की कथा में रामसनेही घाट नगर पंचायत चेयरमैन पद प्रत्याशी श्रीमती लज्जा चतुर्वेदी के पति अखिलेश चतुर्वेदी, दिलीप तिवारी, प्रभात अवस्थी सुशील कुमार ने कथा ब्यास से कथा अमृत पान पाकर आशीर्वाद लिया।
इन्द्रप्रताप सिंह ,सुन्दरलाल त्रिवेदी , राकेश कुमार वर्मा,
वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, सहित काफी संख्या में आसपास के गांव के लोगों ने कथा श्रवण किया।

मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *