राज्य ब्यूरो/यूपी:प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा बस्ती जनसंपर्क अभियान के क्रम में शनिवार को वार्ड नं 09 नकहा नं 01 अंतर्गत गंगा टोला, गणेशपुरम झझवां व हरसेवकपुर में जनसंपर्क किया गया।
सेवा बस्ती में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों व अन्य अनुसूचित समाज के घरों पर जाकर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार जी ने मोदी -योगी द्वारा सर्वसमाज के लिए किए सराहनीय कार्यों के बारे में चर्चा की तथा आगामी निकाय चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने व वोट जरुर डालने पर जोर दिया।
सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड जैसी अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में पत्रक के माध्यम से लोगों को अवगत कराया की सरकार अनुसूचित समाज के लिए हर संभव मदद के साथ बाबा साहेब के सर्वसमाज की धारणा को साकार करने का काम कर रही है।
बाबा साहेब को उचित सम्मान देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है अन्य विपक्षी पार्टियां केवल दलित समाज को वोट बैंक समझती रही हैं।
जनसंपर्क में महानगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कनौजिया व अखिलेश आर्या, महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन, कोषाध्यक्ष मनीराम समेत अन्य पदाधिकारीगण व वार्डवासी रमेश चौधरी, सीमा,सुधा, अनिल, रीमा, अनीता, संगीता, फूलमती, सुमन, रवि गौतम, प्रगति भारती समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भवदीय
इं बृजमोहन महानगर मीडिया प्रभारी
अनुसूचित मोर्चा महानगर गोरखपुर