मुरारी यादव बाराबंकी जिला संवाददाता
मसौली बाराबंकी।यदि सभी शुभ अवसरों पर एक एक पौध रोपित किया जाए और उसकी समुचित देखभाल की जाए तो जहां एक तरफ हमारे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन के साथ-साथ फल व इमारती लकड़ी भी प्राप्त होगी। जन्मदिन मुंडन संस्कार विवाह वर्षगांठ व धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्व पर लगाए गए पौधे एक यादगार के रूप में होते हैं। ऐसे अवसरों पर सभी लोग एक एक पौधा अवश्य लगाएं।
उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मंगलवार को विकासखंड मसौली के ग्राम चपरी निवासी प्रभंजन यादव के सुपुत्र हरिओम यादव के प्रथम जन्मदिन अवसर पर सहजन व अनार का पौध रोपित करने के उपरांत व्यक्त किये। श्री यादव ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे संगठन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान में सहभागिता निभाने एवं अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग एक-एक पौधा अवश्य रोपित करें। इस अवसर पर राम देव यादव, शिव देवी यादव, राम तीरथ यादव, रामू यादव, पवन कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, पुष्पेंद्र यादव, लता यादव, सृष्टि यादव, सीटू यादव आदि उपस्थित रहे।