नीमच। जिले में दिव्यांग मूक बधिरों की तैराकी प्रतियोगिता 27 नंवम्बर 2022 को होगी। पहली बार होने वाली संभाग स्तर की यह प्रतियोगिता शहर के दशहरा मैदान के पास स्थित तरण पुष्कर स्वीमिंग पूल में होगी। नीमच बधिर संघ के सचिव अशोक ऐरन, सह सचिव मुकेश शर्मा, इंटरप्रेटर (दुभाषिया) खुमान कुंवर भारद्वाज व रचना अहीर ने सामूहिक रूप से बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11:00 बजे से होगा। अखिल भारतीय क्रीड़ा परिषद नई दिल्ली, एमपी बधिर क्रीड़ा समिति इंदौर व मूक बधिर संघ नीमच के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली यह प्रतियोगिता कलेक्टर मयंक अग्रवाल व अपर कलेक्टर नेहा मीणा की प्रेरणा से आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी दिव्यांग मूक बधिर तैराकी खिलाड़ी बालक भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजयी तैराकी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे जो आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला तैराकी संघ नीमच अध्यक्ष अशोक मोदी व प्रभु मूलचंदानी के नेतृत्व में सार्वजनिक सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सभी दिव्यांग मूक बधिर बालकों से अपील है कि वे प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

रिपोर्ट:राहुल राव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *