राज्य ब्यूरो/यूपी:यूपी बोर्ड परीक्षा -2023 के लिए परीक्षार्थियों द्वारा भरे गए परीक्षा फार्मों में बड़े पैमाने पर त्रुटियां सामने आ रहीं हैं। सैकड़ों परीक्षा फार्मों में हर दिन संशोधन किया जा रहा है। इस बार परिषद ने पहली बार प्रधानाचार्यों को परीक्षा फार्म में त्रुटि सुधारने का मौका दिया है।
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 58 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। दरअसल, परीक्षा के दौरान फार्म में गड़बड़ी मिलने पर काफी दिक्कत होती है। इस समस्या से निजात के लिए परिषद ने पहली बार परीक्षा फार्म की त्रुटियों को सुधारने का मौका प्रधानाचार्यों को दिया है। अब प्रधानाचार्य 28 नवंबर तक परीक्षा फार्म में कोई त्रुटि मिलने पर ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। ऐसे में हर दिन चार से पांच सौ की संख्या में परीक्षा फार्म में त्रुटियों को दूर किया जा रहा है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बड़ी संख्या में परीक्षा फार्म में त्रुटि संशोधन किया जा रहा है।