उत्तर प्रदेश/बदायूं : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र बदायूं एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज अंतरराष्ट्रीय वॉलंटियर दिवस पर युवा सेमिनार एवं युवा वक्तव्य कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बदायूं के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ बबिता यादव ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर युवा वक्ताओं एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए डा राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं जिन्हें अपने व्यक्तिगत कार्य के साथ ही निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए। जिससे उनके व्यक्तित्व का निर्माण होगा साथ ही समाज का और राष्ट्र का समुचित विकास होगा। डा जायसवाल ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि समाज सेवा हेतु अलग से कोई व्याख्यान या प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती बल्कि समाज सेवा का भाव स्वतः विकसित होता है।अतः युवा स्व प्रेरित होकर इस पुनीत कार्य के लिए आगे आएं। यह पुनीत कार्य ही उनकी प्रगति के सभी मार्ग प्रशस्त करेगा । कार्यक्रम अध्यक्ष डा बबिता यादव ने युवाओं को प्रेरित हुए कहा कि सामाजिक कार्यों को करने से युवाओं का उत्साह और मनोवल बढ़ता है। अतः युवा पूरे मनोयोग से रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें । विशिष्ट अतिथि डा संजय कुमार ने देश की प्रगति हेतु युवाओं की सहभागिता एवं स्वयंसेवा को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस के अयोजन के उद्देश्य और भावी योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र संगठन विश्व का सबसे बड़ा युवाओं का संगठन है जो राष्ट्र की प्रगति और उसके सर्वांगीण विकास हेतु युवाओं को तैयार करता है। उन्होंने बताया की युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार की विविध योजनाएं चलाकर युवाओं को स्वयं सेवा और स्वत: रोजगार से जोड़ा जा रहा है । इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ नीरज कुमार,डॉ सरिता यादव, डॉ दिलीप वर्मा, संजीव श्रीवास्तव, श्री रवेंद्र पाल सिंह,अर्जुन सिंह, कु स्नेहा पाण्डेय, कु गीतांजलि सिंह आदि अतिथियों एवं युवाओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर राहुल यादव, रिंकू यादव, महिमा सिंह, नीलम मौर्य, गुलाब सिंह, ओमपाल, कमलेश देवी, रोली देवी,ज्योति कुमारी,शैलजा चौहान, अजय शर्मा, गोविन्द शर्मा,देवांश श्रीवास्तव, ऋषभ, प्रशान्त आदि युवाओं ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह तथा अतिथियों एवं युवाओं का धन्यवाद ज्ञापन संजीव श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के समापन पर वक्ता युवाओं और अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315