ककरौली। खतौली विधानसभा मे हुए उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया के काफिले को भगेला चेक पोस्ट पर रोक लिया और उन्हें बैरंग वापस भेजा। जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ। उक्त घटना को लेकर गुर्जर बाहुल्य गांव दरियापुर में एक पंचायत कर सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी ।
शनिवार को नवनिर्वाचित खतौली विधायक मदन भैया का खतौली में घुसने से पहले ही भंगेला चेकपोस्ट पर रोकने की खबर जैसे ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई । तो गुर्जर बाहुल्य गांव में इसको लेकर रोष पनप गया। गांव दरियापुर मे विपिन के आवास पर गुर्जर समाज की एक पंचायत हुई। जिसमें अरुण प्रधान ,विपिन पोसवाल, नीरज गुर्जर, मोहित पवांर,मास्टर नरेंद्र ,जयकरण सिंह ,वेदराम ,विनोद ,चुन्नू खरपोड, सोनू डायरेक्टर खरपोड, संजय प्रधान मीरावाला, जयवीर मीरावाला, हरेंद्र चेयरमैन ,पूर्व डायरेक्टर तिलकराम आदि ने अपने विचार रखे और भाजपा सरकार की इस घिनौनी हरकत से नाराजगी जताई। पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि गुर्जर समाज अब तक भाजपा को वोट करता आया है। सरकार की इस घिनौनी हरकत से नाराज होकर भविष्य में भाजपा के खिलाफ वोट डालेगा।