इंटर कॉलेज के छात्रों का गोला पुलिस कर्मियों पर बे वजह पीटने का आरोप।
आक्रोशित छात्रों के समूह ने दो दरोगा और तीन सिपाही के खिलाफ दी तहरीर।
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
छुट्टी होने पर घर को जा रहे विद्यार्थियों पर पुलिस कर्मियों ने डंडे चलाएं जिससे आक्रोशित तमाम छात्रों ने गोला कोतवाली मे इकठ्ठा होकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें जिला लखीमपुर खीरी की कोतवाली गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र अंतर्गत स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छुट्टी के बाद घर को आ रहे थे तभी सदर चौराहा स्थित रामा जलपान ग्रह पर जलपान करने लगे। छात्रों का आरोप है कि जलपान करने के बाद जैसे ही होटल से बाहर निकले वैसे ही दो दरोगा व तीन सिपाही छात्रों के पास आकर गंदी गंदी गालियां देने लगे और पीटना शुरू कर दिया और पुलिसकर्मियों ने बिना वजह छात्रों पर डंडा चलाना शुरु कर दिया जिससे कई छात्रों को चोट भी आई है। हालांकि छात्रों के समूह ने समस्या से संबंधित शिकायत थाना कोतवाली गोला में लिखित रूप से तहरीर दी है और अभद्रता करने वाले दो दरोगा व तीन सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब थाना कोतवाली गोला के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो उनका फोन नहीं उठा वहीं क्षेत्राधिकारी गोला राजेश यादव ने बताया कि बच्चे बता नहीं पा रहे है कि मौके पर कौन पुलिस वाले मौजूद थे जबकि पुलिस वालों के नेम प्लेट लगे होते हैं। फिलहाल जांच कर कार्यवाही करवाई जाएगी।