बदायूँ : माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन रोजगार के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित मिशन रोजगार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु नवचयनित प्रवक्ता, सहायक अध्यापक ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण किये गए ।
जनपद बदायूँ में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में बदायूँ सांसद डॉ0 संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार ने नव चयनित 08 प्रवक्ताओं नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें से 04 प्रवक्ता जनपद बदायूँ में चयनित हुए है तथा 04 प्रवक्ता अन्य जनपद के लिए चयनित को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। अध्यापक का कद बहुत बड़ा होता है जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण होता है सभी नव चयनित शिक्षक अपने पद के अनुसार अपने दायित्व का सत्य निष्ठा ,ईमानदारी ,कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाहन करें। अच्छी शिक्षा से एक अच्छे विद्यार्थी का निर्माण होगा जो जनपद, प्रदेश एवं देश के भविष्य के काम आएगा।
जनपद में 08 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोक सेवा आयोग से चयनित जनपद के सभी नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल) 9058426315