बदायूं/उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के आह्वान पर जिला माहेश्वरी सभा की त्रैवार्षिक चुनाव की बैठक मुन्नालाल हलवाई रेस्टोरेन्ट स्थित गेस्ट हाउस सहसवान में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चुनाव अधिकारी सुमन्त गांधी के द्वारा की गई। पयर्वेक्षक के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के कासगंज से पधारे राजकुमार जखेटिया की उपस्थिति में जिला माहेश्वरी महासभा की चुनावी बैठक प्रारम्भ की गई। सर्व प्रथम बैठक में भगवान महेश की पूजा अचर्ना हेतु जिला माहेश्वरी सभा के निवतर्मान अध्यक्ष मुकेश चन्द्र माहेश्वरी तथा महेश चन्द्र माहेश्वरी सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा व सुभाष चन्द्र वाहेती प्रदेश मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के कासगंज से पधारे पयर्वेक्षक राजकुमार जखेटिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया तथा माहेेश्वरी समाज के उपस्थित सभी बन्धुओं द्वारा भगवान श्री महेश को पुष्प अर्पित किये गये बाहर से आये सभी आगन्तुकों का माला पहनाकर स्वागत करने के उपरान्त चुनावी प्रक्रिया शुरू की गई।
निधार्रित कार्यक्रम के अनुसार उक्त 12 पदों हेतु आवेदन पत्र मांगे गये। इस अवसर पर निम्न पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए । इसमें जिलाध्यक्ष कृष्णदेव चाडक्य बदायूँ , मंत्री राकेश माहेश्वरी बिल्सी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी वजीरगंज, जिलाउपाध्यक्ष विनय खासट सहसवान, सुधीर सोमानी बिल्सी, अनिल राठी उझानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी बदायूँ, संगठन मंत्री मुकुल मालपाणी बिल्सी, सहमंत्री रघुवीर माहेश्वरी उझानी, दिनेश चन्द्र माहेश्वरी सहसवान, शेष चन्द्र माहेश्वरी कुंवरगांव, प्रचार मंत्री अनिल माहेश्वरी उर्फ गणेश सहसवान आदि सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए ।
सुवीन कुमार माहेश्वरी के द्वारा काव्य पाठ कर नवनिवार्चित पदाधिकारियों को बधाई दी। निवतर्मान जिलाध्यक्ष मुकेश चन्द्र माहेश्वरी द्वारा बैठक में पधारे सभी आगन्तुकों को भोजन के उपरान्त बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)