सीतापुर…….शहर कोतवाली में महिला हेल्पडेस्क पर तैनात सिपाही रेनू शर्मा अपनी सहयोगी स्नेह लता के साथ शुक्रवार रात घरेलू सामग्री खरीदने के लिए लालबाग बाजार गई थी। इसी दौरान लालबाग चौराहा के पास उसे एक पालीथिन में लिपटे 50 हजार रुपये का पैकेट मिला। रेनू ने पालीथिन में मिले पैसे कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक टीपी सिंह को सौंप दिए। साथ ही सभी चौकी प्रभारियों को भी इस आशय की सूचना दे दी गई कि अगर कोई व्यक्ति रुपये गिरने की शिकायत के साथ आए तो उसे कोतवाली भेज दिया जाए। इसके बाद रात लगभग 10:30 बजे रामकोट निवासी पूर्व प्रधान दयाशंकर कोतवाली पहुंचे।उन्होंने अपने 50 हजार रुपये गिर जाने की सूचना दी। पूर्व प्रधान ने बताया कि वह यह पैसा एक व्यक्ति से पूर्व में लिया गया उधार चुकाने को साथ लेकर आया था। रास्ते में नोट से भरा पैकेट गिर गया। उसने बताया कि इसमें एक नोट दो हजार और बाकी नोट 500 रुपये के थे। कोतवाल द्वारा पूर्व प्रधान की बात की तस्दीक करने के बाद पूरा पैसा पूर्व प्रधान दयाशंकर को वापस लौटा दिया। अपना खो चुका पैसा अचानक हाथ में आया देख दयाशंकर की आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला