✍️धर्मेन्द्र कसौधन( राष्ट्रीय ब्यूरो)

महराजगंज/यूपी:यूपी में इस समय बर्फीली हवाओं और कड़ाके कीठंड पड़ रही है।ऐसे में महराजगंज जिलाधिकारी ने 8 जनवरी तक जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, सहयता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, मदरसों, आदि में अवकाश का आदेश जारी किया था।अब वह अवकाश अवधि पूर्ण हो चुका है और जिले में ठंड की रफ्तार दो गुनी एवं बर्फीली हवाओं ने कहर ढाना शुरू कर दिया।वहीं विद्यालयों में अवकाश वृद्धि को लेकर कोई शासनादेश अभी तक जारी नही हुआ।ऐसे में स्कूली छात्रों और अभिभावकों को अवकाश संबंधी शासनादेश का इंतज़ार है।इसी बीच प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के ग्रुप में और सोशल मीडिया पर एक जिलाधिकारी कार्यालय का 15 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक अवकाश वृद्वि को लेकर एक आदेश पत्र वायरल हो रहा है।जिससे सभी छात्र छात्र ,अभिभाक और स्कूल प्रशासन असमंजस की स्थिति में पड़े हैं।

ये है वायरल हो रही आदेश प्रति

क्या है स्कूलों में छुट्टियों को लेकर वायरल आदेश की सच्चाई?

जिले में छुट्टियों को लेकर वायरल हो रहे आदेश प्रति की बहुआयामी समाचार के राष्ट्रीय ब्यूरो धर्मेन्द्र कसौधन ने जांच पड़ताल शुरू किया।जांच में सर्वप्रथम महराजगंज जिलाधिकारी के CUG नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन कोई जवाब न मिला।जबकि दो बार संपर्क करने की कोशिश की गई।उसके बाद वायरल प्रति को महराजगंज DM के CUG नंबर पर व्हाट्सएप किया गया।जिसका जवाब 8:19 pm पर आया ,जिसमें लिखा जवाब था- “Fake hai”।

इस बात से ये स्पष्ट हो गया कि वायरल हो रही आदेश प्रति फर्जी है।

बहुआयामी समाचार के राष्ट्रीय ब्यूरो धर्मेन्द्र कसौधन द्वारा किया गया व्हाट्सएप संदेश एवं जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा देय प्रतिउत्तर का स्क्रीन छाया चित्र यहाँ देखें

व्हाट्सएप पर हुए पुष्टि की स्क्रीनशॉट

अवकाश वृद्वि को लेकर बहुआयामी समाचार ने किया निवेदन

वहीं जिले में बढ़ती हुई ठंड एवं चल रही बर्फीली हवाओं को दृष्टिगत अवकाश वृद्धि को लेकर बहुआयामी समाचार के राष्ट्रीय ब्यूरो ने जिलाधिकारी को ट्वीट कर अवकाश वृद्धि हेतु निवेदन किया।देखें

https://twitter.com/Dktwiter143pk/status/1612086799748435974?t=PXoBZaUGT3QPyIpJlbWT1A&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed