सहसवान/बदायूं : प्रमोद इण्टर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत विद्यालय के एन०एस०एस० के सभी छात्र – छात्राओं ने हाथों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन एवं पट्टियाँ लेकर नगर में आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया एवं सड़क सुरक्षा फेरी विद्यालय से निकलकर मैन मार्केट से होते हुए बिसौली बस स्टेण्ड से होकर विद्यालय पहुँचे | विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सहाय बिन्द ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया एवं इस पर प्रकाश डालते हुए कहा – कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में जागरूक करना है जिससे की देश में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून किया जा सके। सड़क दुर्घटनाओं का प्राथमिक एवं मुख्य कारण प्रायः वाहन चालकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही होती है ऐसे में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। Road Safety Week का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करके देश में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। उक्त कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रभारी पवन कुमार चौरसिया, अनूप कुमार सिंह, हृदेश चन्द्र,चरन सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे |
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)