फतेहपुर बाराबंकी
तहसील रामनगर क्षेत्र के महादेवा चौकी के मधवा जलालपुर गांव में स्थित मां सरस्वती पब्लिक मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक डॉ राम सजीवन त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत श्री योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,बाराबंकी जिला अधिकारी,बाराबंकी बेसिक शिक्षा अधिकारी,रामनगर उप जिला अधिकारी सहित शासन और प्रशासन के दर्जनों अधिकारियों को ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा विद्यालय के समीप मुर्गी फार्म बनाए जाने के विरोध में प्रार्थना पत्र देकर उसे रोक जाने की मांग की है।
विद्यालय प्रबंधक ने मुर्गी फार्म से होने वाले छात्रों के शारीरिक व मानसिक नुकसान का हवाला देक प्रदूषण के नियम और कानूनों का हवाला भी दिया है निर्माणाधीन मुर्गी फार्म के करीब विद्यालय वृद्ध आश्रम व अन्य सामाजिक संस्थाएं हैं जिस पर प्रार्थी ने प्रशासनिक अधिकारियों से अभिलंब मुर्गी फार्म बनाए जाने से रोकने की मांग की है। दिलचस्प बात यह भी है कि जांच में जहां एक और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में मुर्गी फॉर्म या बकरी फार्म होने की पुष्टि की है तो वहीं रामनगर पुलिस की रिपोर्ट में कुछ और ही दर्शाया गया है। ऐसी स्थिति में सवाल यह भी उठता है कि पीड़ित व्यक्ति आखिर किस रिपोर्ट को सही माने। खैर अब देखने वाली बात यह होगी कि विद्यालय के करीब शासन के लोग मुर्गी फॉर्म बनने देते हैं या नहीं फिलहाल विद्यालय प्रबंधक प्रशासन की शरण में है।
✍️ब्यूरो प्रमुख इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी