*फतेहपुर जनपद से खागा तहसील खागा के गांव गुरसंडी में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने आज मंगलवार को निष्पक्ष देव विद्या मंदिर में माँ गङ्गा पुत्र भीष्म पितामह की जयंती के अवसर नदी संरक्षण संकल्प दिवस मनाया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि हम अपनी विरासत संस्कृति को याद कर संकल्प लिया है कि हम सभी मिलकर संकल्पित हो माँ गङ्गा की अविरलता निर्मलता के लिए कार्य करेंगे। सरकार और समाज के साथ मिलकर हमे सभी नदियों को बचाना है । हमने प्रकृति प्रदत्त सुविधाओं का दुरुपयोग करना शुरू किया, परिणाम यह है कि मानव जाति के सामने अशुद्ध जल ,जहरीली हवा के साथ कोरोना जैसी महामारी आई। उन्होंने गंगा की अविरलता और निर्मलता बनाए रखने के साथ-साथ गंगा घाटों पर आरती करने पर बल दिया, जिससे मोक्षदायिनी गंगा के प्रति आस्था के साथ लोग अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करें। भारत के लोगों की जीवन रेखा गंगा, सिर्फ नदी नहीं हैं। गंगा की निर्मलता के लिए केंद्र सरकार नमामि गंगे के माध्यम से अच्छा प्रयास कर रही है। बड़े-बड़े शहरों में गंगा में गिर रहे गंदे पानी का सीवरेज को रोका गया, घाटों का उद्धार हो रहा है। पर हमें भी अपना दायित्व समझना होगा। इस अवसर पर रोशनी देवी, दिव्यांशी शर्मा, साक्षी कुमारी, प्रीती देवी, पलक, शिवानी देवी,सुलेखा देवी,पूजा देवी,अंजली देवी, शिवांगनी देवी,रूपा देवी,मनीषा देवी, उमा देवी, खुशी पाण्डेय,नीलू देवी, प्रियंका देवी ने भी अपने विचार रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *