बिल्सी/बदायूँ : श्रम निरीक्षक के छापेमारी करने से गुरुवार को अधिकांश दुकान प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारी दुकानों को बंद कर इधर-उधर बाजार में घूमते नजर आए। गुरुवार को बंदी के दिन बाजार दुकान प्रतिष्ठान खुलने से परेशान दुकानों पर काम करने वाले नौकरों की शिकायत पर श्रम निरीक्षक के छापेमारी करने से गुरुवार को अधिकांश दुकान प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारी दुकानों को बंद कर इधर-उधर बाजार में घूमते रहे। श्रम निरीक्षक को छापेमारी के समय कोई भी दुकान प्रतिष्ठान खुला नहीं पाया गया।
ज्ञात हो नगर में पिछले कई महीनों से गुरुवार बंदी के दिन बाजार पूरी तरह रोज की भांति खुलने लगा था जिसकी शिकायत दुकानों पर नौकरी करने वाले मजदूरों ने श्रम निरीक्षक से करने पर श्रम निरीक्षक ने गुरुवार को नगर में छापेमारी कर बाजार का निरीक्षण किया अधिकांश दुकान प्रतिष्ठान बंद पाए। इससे पूर्व भी पिछले गुरुवार को भी श्रम निरीक्षक ने नगर में छापेमारी की थी दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इधर उधर चले गए इससे श्रम निरीक्षक को किसी भी दुकानदार का चालान करने का मौका नहीं मिल पाया नगर के मुख्य बाजार इस्लाम नगर बस स्टैंड, बदायूं बस स्टैंड ,अंबियापुर चौराहे बाइपास मार्ग पर स्थित सभी दुकान प्रतिष्ठान बंद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)