सहसवान/बदायूं : तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराने आए 19 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों में 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया । शेर शिकायतों को संबंधित विभाग प्रमुखों को प्रेषित करते हुए समय अवधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए । समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें ग्रामीण अंचल के प्रधानमंत्री आवास आवंटन में अपात्र के चयनित होने पर की गई ग्रामीणों ने शिकायत में आरोप लगाया कि ग्राम प्रधानों ने अपने पक्ष के धना धन्य परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के लिए सूची में शामिल किया है जिसकी जांच की जानी आवश्यक है । इस मौके पर तहसीलदार शर्मानंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह, अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू वर्मा, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गंगवार, इजहार अली वरिष्ठ लिपिक,दहगवां कार्यवाहक बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता कनौजिया सहित कई विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)