अहमदाबाद: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे। लेकिन सीरीज के तीसरे मुकाबले में गिल ने शतक ठोक दिया है। और अंत तक नाबाद 126 रन की पारी खेल टीम को उच्च स्कोर तक पहुंचाया। पिछले महीने ही श्रीलंका के खिलाफ गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच से पहले उनके बल्ले से फिफ्टी भी नहीं निकली थी।
बाउंड्री की बरसात की
शुभमन गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। भारतीय पारी के 18वें ओवर में गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 35 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी। इसके बाद गिल ने तेजी से रन बनाते हुए 126 रन बनाकर टीम को उच्च स्कोर तक पहुंचाया ।