UP B.E.d JEE 2023: प्रदेश के विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, एडेड एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सत्र 2023-2025 में प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए। छात्र https://www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर तीन मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी एवं अन्य राज्य के समस्त वर्गों के विद्यार्थियों को 1400, जबकि यूपी के एससी-एसटी छात्रों को 700 रुपये की फीस देनी होगी। 04 से 10 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन हो सकेंगे। इसमें सामान्य-ओबीसी एवं अन्य राज्य के सभी वर्गों के छात्रों को दो हजार रुपये जबकि एससी-एसटी को एक हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा सभी 75 जिलों में 24 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है।
👉 बीएड आवेदन करने के लिए सीधे यहां क्लिक करें।
UP B.E.d JEE 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक Uttar Pradesh B.E.d JEE-2023 Website पर क्लिक करें।
- अब यूपी बीएड जेईई रजिस्ट्रेशन की नई वेबसाइट खुलेगी।
- आवेदन संबंधी प्रमुख निर्देश पढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
- जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है वे Click Here for Existing User के लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कराएं।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।
Instruction
Important Dates
Registration Starts: 10/02/2023
Last date of Form Submission(Without Late Fee): 03/03/2023
Last date of Form Submission(With Late Fee): 04/03/2023 to 10/03/2023
Application Fee (without Late Fee up to 3rd March 2023)
General and OBC candidates: ₹ 1400.00
SC and ST of UP only: ₹ 700.00
SC and ST of other States ₹ 1400.00
Application Fee (with Late Fee from 4th March 2023 to 10th March 2023)
General and OBC candidates: ₹ 2000.00
SC and ST of UP only: ₹ 1000.00
SC and ST of other States ₹ 2000.00
GUIDELINES AND INSTRUCTIONS FOR FORM SUBMISSION
अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि आवेदन पत्र में वांछित सूचनाएं भरने से पूर्व कृपया निम्नलिखित निर्देशों को भली भांति पढ़ लें तथा समस्त वांछित सूचनाएं एवं आवश्यक दस्तावेज़ अपने पास एकत्रित कर लें जिससे आवेदन पत्र भरते समय असुविधा न हो। समस्त निर्देश www.bujhansi.ac.in वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश परीक्षा विवरणिका – 2023 में भी उपलब्ध है।
Valid e-mail ID (वैध ई-मेल आई.डी.)
Applicant is directed to use valid e-mail ID of her or himself. (अभ्यर्थी पंजीकरण हेतु स्वयं की वैध ई-मेल आई0डी0 का उपयोग करें।).
Active Mobile Number (सक्रिय मोबाइल नम्बर)
The Mobile number provided by the applicant should be the same till the admission process is over.(पंजीकरण हेतु उपयोग में लाया गया मोबाइल नम्बर ही परीक्षा, काउसिंलिग एवं प्रवेश सहित समस्त प्रक्रिया में इस्तेमाल किया जायेगा।)
All relevant information regarding admission shall be sent to the mobile number provided by the applicant.(सभी सम्बन्धित सूचनाएं उक्त मोबाइल नम्बर पर ही भेजी जायेगी।)
Alternate Mobile Number (Preferably of parent) (वैकल्पिक मोबाइल नम्बर- – अभ्यर्थी अपने माता, पिता अथवा अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नम्बर, वैकल्पिक मोबाइल नम्बर के रुप में इस्तेमाल कर सकता है।)
Alternate e-mail ID (Preferably of parent) (वैकल्पिक ई-मेल आई. डी- अभ्यर्थी अपने माता,पिता अथवा अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य की ई-मेल आई.डी. वैकल्पिक ई-मेल आई.डी. के रुप में इस्तेमाल कर सकता है।)
Passport size Photo in jpg format (upload size is 50 KB only, of 100DPI)(पासपोर्ट साइज फोटो- अभ्यर्थी अपना वर्तमान रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (JPG Format, 50KB, 100 DPI) में अपलोड करें।)
Scanned Signature in jpg format (upload size is 50 KB only, of 100DPI) (हस्ताक्षर- अभ्यर्थी अपने स्पष्ट हस्ताक्षर स्कैन कर (JPG Format, 50KB, 100 DPI) में अपलोड करें।)
Left and Right Index Finger Impression in jpg format (upload size is 50 KB only, of 100DPI). In case any deformity on loss of index finder, the applicant may provide the thumb on any other finger. Impression of respective hand and continue to use the same throughout the process.(बायें एवं दायें तर्जनी छाप-अपने बायें एवं दायें हाथ की तर्जनी (Left & Right-hand Index finger) की छाप को स्कैन कर (JPG Format, 50KB, 100 DPI) में अपलोड करें। यदि किसी अभ्यर्थी की तर्जनी नहीं है तो ऐसे अभ्यर्थी उक्त हाथ की किसी अन्य ऊंगली अथवा अंगूठे का उपयोग करें एवं सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति तक चयनित ऊंगली अथवा अंगूठे का उपयोग करना सुनिश्चित करें।)
Proof of Date of Birth (जन्मतिथि सत्यापन)
High School mark sheet or Certificate is required as proof of Date of Birth(Either mark sheet or certificate, mentioning the date of birth is to be uploaded) (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु हाईस्कूल अंकतालिका अथवा प्रमाण पत्र जिसमें भी जन्मतिथि उल्लिखित हो को अपलोड करें।)
Photo ID proof (फोटो सत्यापन)
Any one of these documents i.e. Voter ID, Driving License, Passport, ADHAAR or any other (Please Mention) to be uploaded as photo ID Proof. (मतदाता परिचय पत्र/ड्राइविंग लाइसेन्स/पासपोर्ट/आधार कार्ड अथवा अन्य कोई वैध दस्तावेज फोटो सत्यापन हेतु अपलोड करें।).
The certificate number mentioned in the document (Photo ID Proof) is to be entered at the designated place in the online application form.(पहचान पत्र (फोटो पहचान पत्र) में अंकित पहचान पत्र संख्या को ऑनलाइन आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर दर्ज करें।)
Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
The number on the caste certificate issued by the competent authority is to be entered and scanned copy of the certificate is required to be uploaded to avail the benefit of reservation by the OBC, SC and ST applicants. In case of any mismatch between caste certificate number entered and that in the uploaded image of the same, the application will be rejected.(जाति प्रमाण पत्र पर अंकित प्रमाण पत्र संख्या आवेदन फार्म मे यथास्थान भरा जाना सुनिश्चित करें।प्रमाण पत्र क्रमांक अपलोड की हुई स्कैन कापी में अंकित क्रमांक से मिलान सुनिश्चित करें, मिलान न होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।)
OBC applicants of Non-Creamy Layer should have a caste certificate issued on or after 1st April 2020. Validity of this certificate will be verified from the Government website.(अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी का 01 अप्रैल, 2020 अथवा उसके पश्चात् जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।)
OBC applicants of Creamy Layer should have a caste certificate issued on or after 1st April 2020. Validity of this certificate will be verified from the concerned Government website. (अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी का 01 अप्रैल, 2020 अथवा उसके पश्चात् जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।)
The Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Other Backward Class and Economically Weaker Section (EWS*) applicants originally belonging to Uttar Pradesh will be given the benefit of reservation.(केवल उ0प्र0 के मूल निवासी अभ्यर्थियों को ही अनसूचित जाति, अनुसुचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का आरक्षण देय होगा।)
Scheduled Caste, Scheduled Tribe, Other backward class and Economically Weaker Section applicants of other states will be treated as General candidates (UR). (अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में आवेदन करेगें)
*Applicants claiming reservation under EWS should upload certificate issued by the competent authority. (आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आरक्षण हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगें।)
Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
Applicants are required to enter the Income Certificate Number at the time of filling up the Application form. (आय प्रमाण पत्र का क्रमांक यथास्थान भरा जाना सुनिश्चित करें तथा प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें। प्रमाण पत्र क्रमांक अपलोड किये हुई स्कैन कापी में अंकित क्रमांक से मिलान सुनिश्चित करें, मिलान न होने पर प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।)
OBC applicants of non-creamy layer should have an Income Certificate issued on or after 1st July 2022.( अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर/क्रीमीलेयर) के अभ्यर्थी का 01 अप्रैल, 2022 अथवा उसके पश्चात् जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।)
Certificates and the related details if NOT found on the Government website will not be accepted. (In case of any mismatch between the Income certificate Number entered and that in the uploaded image of the same, the application will be rejected.) (प्रमाण पत्र अधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापित किये जायेंगे। सत्यापित न होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।)( यदि पूरित आवेदन फॉर्म में अंकित आय प्रमाण पत्र संख्या एवं अपलोड किये गए प्रमाण पत्र में अंकित संख्या में भिन्नता पाए जाने पर आवेदन फॉर्म को निरस्त कर दिया जायेगा)
Certificates for Weightage Claimed (भारांक)
Applicant has to upload the certificate related to the weightage claimed and such certificate should be duly signed by the competent issuing authority. In case an applicant fails to upload the required certificate in proper format, the weightage claimed by the applicant will not be accepted.(भारांक हेतु अपलोड किये गए सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होने पर ही मान्य होगे। भारांक हेतु प्रमाण पत्र का वैध प्रारूप में अपलोड न होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा अनुरोध किये गये भारांक नहीं दिये जायेगें।)
Documents related to Sub Category (उप श्रेणी)
Applicants have to upload the certificate related to his/her Sub-Category and it should be duly signed by the competent issuing authority. In case an applicant fails to upload the certificate, or the certificate is not in proper format, the benefit of Sub Category claimed by applicant will not be given.(उप श्रेणी में आरक्षण हेतु अपलोड किये गए सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होने पर ही मान्य होगे। प्रमाण पत्र का वैध प्रारूप में अपलोड न होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा अनुरोध किये गये आरक्षण पर विचार नहीं किया जायेगा।)
Disclaimer
Provisional Certificates will NOT be accepted in any case.(प्रॉविजनल प्रमाण पत्र किसी भी स्थिति में मान्य नहीं किये जायेंगे।)
FORM FILLING (आवेदन पत्र पूरित करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश)
During the form filling process, the applicant can make the entries and save the information. If the applicant is unable to fill the form in one sitting or somehow the process is interrupted, the applicant is NOT required to register again. Applicant can login using the login details sent on his/her mobile number and on the email to continue with the process. (आवेदन पूरित के दौरान सभी प्रविष्टियाँ भरने के बाद सभी सूचनाओं को संरक्षित कर लें। यदि अभ्यर्थी एक बार में आवेदन पूर्ण नहीं कर पाते हैं, तो उन्हे पुनः पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, पंजीकरण के पश्चात दिए गए लॉगिन द्वारा पुनः लॉगिन करने पर आवेदन संरक्षित स्थान से ही आगे बढ़ना प्रारम्भ होगा।)
Applicants are advised to check all the data entered before the final submission of the application form and fee. In case of any error the same can be edited or entire process can be started again. Once the application fee has been submitted, entries in the registration page cannot be edited under any circumstances.(अभ्यर्थी सभी प्रविष्टियों को भरने के पश्चात एक बार पुनः जाँच कर लें। आवेदन शुल्क जमा होने के पश्चात् किसी भी स्थिति में पंजीकरण पृष्ठ पर अंकित प्रविष्टियों में कोई भी परिवर्तन संभव नहीं होगा।)
Step 1 – Registration (पंजीकरण)
Applicants have to fill all the relevant details in the form provided. These fields cannot be edited later. (पंजीकरण पृष्ठ पर दी गई समस्त प्रविष्टियाँ ध्यानपूर्वक भरें।)
Applicants will receive their login details on the mobile number and e-mail ID provided at the time of registration. (अभ्यर्थी द्वारा पंजीकरण के समय दिए गए मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई.डी. पर ही लॉगिन से सम्बन्धित सूचनायें प्रेशित की जायेगी।)
Step 2 – Personal Detail (निजी सूचनाएं)
Applicants are required to enter their personal details. (अभ्यर्थी समस्त निजी सूचनाएं उचित स्थान पर भरें।)
Step 3 – Upload the documents (प्रमाण पत्र अपलोड)
Applicants have to upload all the required documents such as; scanned photo, signature, left and right Index finger impression and documents related to sub category of the claimed reservation. (अभ्यर्थी दिए गए प्रारूप में सभी प्रमाण पत्र (जैसे- फोटो, हस्ताक्षर दायें व बायें हाथ की तर्जनी की छाप एवं आरक्षण तथा भारांक से सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्र) अपलोड करें।)
Step 4 – Educational Qualification (शैक्षणिक अर्हता)
Applicants have to fill their educational qualifications. Enter the aggregate marks of all the subjects mentioned in the mark sheets. Applicants who have appeared for their UG/PG final year/semester Examination in 2023, are required to fill the name of their University and their Roll Number. All such applicants have to login and fill their UG marks before appearing for counselling, in absence of which their candidature will be rejected.( अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्र एवं विवरण सावधानी पूर्वक भरें, सत्र्-2023 में अन्तिम वर्ष/सेमेस्टर में बैठ रहें अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का नाम एवं अनुक्रमांक भरना सुनिश्चित करेगें। ऐसे सभी अभ्यर्थी काउन्सिलिंग के पूर्व स्नातक (ग्रेजुएशन) में प्राप्त अंक पुनः लॉगिन कर भरेंगे। स्नातक (ग्रेजुएशन) के अंको की अनुपलब्धता की स्थिति में उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।)
Step 5 – Weightage (भारांक)
Applicants are required to fill their details related to the claim of weightage and upload certificate related to the weightage claimed by them that is duly signed by the competent issuing authority. (अभ्यर्थी भांराक हेतु सभी प्रविश्टियां ध्यानपूर्वक भरें एवं उनसे सम्बन्धित सभी प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी एवं हस्ताक्षरित अपलोड करें।)
Step 6 – Choice of Test Centre (परीक्षा केन्द्र)
Applicant is required to fill Five choices of Test Centre, in order of his/her preference. The Test Centre allotted may be different from his/her choice and the University reserves the right to allot any other Test Centre.( अभ्यर्थी दिए गए विकल्पों में से कोई भी पांच परीक्षा केन्द्र चुन सकता है। अभ्यर्थी द्वारा चुने गए विकल्पों के अतिरिक्त भी परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जा सकता है, केन्द्र आवंटन का सम्पूर्ण अधिकार आयोजक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी को होगा।)
Step 7 – Payments (शुल्क भुगतान)
The applicant has to deposit the required fee Online through Internet banking/Debit Card/Credit Card. (अभ्यर्थी इंटरनेट बैकिंग/डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यू.पी.आई द्वारा ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकता है।)
Step 8 – Print Application form (आवेदन फार्म का प्रिंट आउट)
Applicant is required to take a print copy of the duly filled application form and the fee receipt for final completion of the application process. Applicant has to retain the printout of the application form which will be needed for future reference. (अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण किये हुए आवेदन पत्र एवं शुल्क प्राप्ति की रसीद के प्रिंट आउट लेने के पश्चात् ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होगी। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के प्रिंटआउट की प्रति अपने पास भविष्य के लिए संरक्षित रखेगें।)
*Applicants DO NOT have to send copy of the printout of the application form to the University.( अभ्यर्थी आवेदन पत्र की प्रति आयोजक विश्वविद्यालय को न भेजें।)
**Data Editing (डेटा सुधार)
Editable data can be edited by the Applicant by logging in to the admission website using the login details sent on the registered mobile number and e-mail. In case the Applicant does not remember the login details, the same can be regenerated by clicking on the Forgot Password link and enter his/her registration number. The new login details would be sent to the registered mobile number. (डेटा को आवेदक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नम्बर और ई-मेल पर भेजे गये लॉगिन विवरण का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करके सुधार किया जा सकता है। यदि आवेदक को लॉगिन विवरण याद नहीं है तो, फॉरगेट पासवर्ड वाले लिंक पर क्लिक करके और अपना पंजीकरण नम्बर दर्ज करके इसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है।)
The data submitted in the registration page and the opted category cannot be edited under any circumstances. (पंजीकरण के समय सबमिट किए गये डेटा तथा चयनित श्रेणी को किसी भी परिस्थिति में सुधारा नहीं जा सकता।)
Declaration –
I have read and understood all the eligibility conditions and instructions regarding the Admission Process 2023 in the UP B.Ed. Joint Entrance Examination 2023 Brochure. I also understand that it is my responsibility to check the eligibility criterion and other conditions of the J.E.E. B.Ed. 2023 before submitting the online application form. I am also aware that the Bundelkhand University, Jhansi, is not verifying the eligibility at the time of submission of online application form. (मेरे द्वारा बी.एड़ प्रवेश प्रक्रिया-2023 की विवरणिका में दी गयी सभी पात्रता शर्तों और निर्देशों को पढ़ एवं समझ लिया गया है।संयुक्त बी.एड. प्रवेश परीक्षा-2023 की पात्रता सम्बन्धी सभी मानकों की जानकारी करना मेरी जिम्मेदारी है एवं मुझे यह भी पता है कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी आवेदन पत्र पूरित करते समय मेरी पात्रता की पुष्टि नहीं करता है।)
I Agree
Submit
Personal Details
Important Note :
Please enter all the details strictly as per your Matriculation / 10th certificate / SSC.
Candidates are advised to read and understand the guidelines available on the website carefully and then apply.
It is the responsibility of the candidate to ensure his/her eligibility.
Candidates are advised to fill their name without any salutations (Mr./Ms.) and fill their name with using proper space between first name, middle name and last name.
Candidates are advised to register with their personal mobile number or their parents/guardians mobile number.
Candidate’s Full Name (अभ्यर्थी का पूरा नाम) *
Candidate Full Name
Confirm Candidate’s Full Name (अभ्यर्थी के पूरे नाम की पुष्टि करें) *
Confirm Candidate Name
Candidate Father’s Name (अभ्यर्थी के पिता का नाम) *
Candidate Father Name
Confirm Candidate Father’s Name (अभ्यर्थी के पिता के नाम की पुष्टि करें) *
Confirm Candidate Father Name
Candidate Mother’s Name (अभ्यर्थी की माता का नाम) *
Candidate Mother Name
Confirm Candidate Mother’s Name (अभ्यर्थी की माता के नाम की पुष्टि करें) *
Confirm Candidate Mother Name
Candidate’s Date of Birth (DD/MM/YYYY) (अभ्यर्थी की जन्म तिथि) *
DD/MM/YYYY
Confirm Candidate’s Date of Birth(DD/MM/YYYY) (अभ्यर्थी की जन्म तिथि की पुष्टि करें) *
DD/MM/YYYY
NOTE :
You are required to provide your correct email address and mobile no. as all important communications are to be sent to you using the same.
Candidate’s Email ID (अभ्यर्थी की ईमेल आईडी) *
Email ID
Confirm Candidate’s Email ID (अभ्यर्थी की ईमेल आईडी की पुष्टि करें) *
Confirm Email ID
Candidate’s Mobile No. (अभ्यर्थी का मोबाइल न0) *
Mobile No
Confirm Candidate’s Mobile No. (अभ्यर्थी के मोबाइल न0 की पुष्टि करें) *
Confirm Mobile No
Captcha Image
Type 7 characters as shown in image