सहसवान/बदायूं : डी0 पी0 महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर मानव रोग के बारे जागरूकता शिविर का संचालन किया गया | कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 एम0 के0 सिंह व सहकारी कार्यक्रम प्रभारी दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन में शिविर (कैंप) के तृतीय दिवस का शुभारम्भ किया गया । शिविर के तृतीय दिवस चयनित मलीन बस्ती पीतमनगर में मानव रोग के बारे जानकारी दी गई | स्वयं सेवको व स्वयं सेविकाओं ने लोगो को सफाई का महत्व बताया साथ ही मानव रोगों के बारे में जानकारियाँ दी |
शिविर में प्राचार्य डॉ0 मनोज कुमार आर्य ने बोद्धिक सत्र में बताया की सफाई का हमारे दैनिक जीवन में क्या महतब है साफ – सफाई के अभाब में रोग किस प्रकार हमे प्रभावित करते है । कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 एम0 के0 सिंह ने स्वयं सेवको को मानव रोग से सुरक्षा के पहलुओ पर प्रकाश डाला साथ ही जीवन में सफाई के महत्त्व को समझाया |
स्वयं सेविको में निविय,आज़मी, तालिय, छाया, पारिश, आशिया,फेजान हुसैन,सगीर अहमद,मुईन आदि की सक्रीय सहभागिता रही | प्रवक्ता वर्ग में प्रभात सक्सेना, ज्ञान्नेद्र कश्यप, नितिन माहेश्वरी एवं साथ ही गुलनार ज़मील, डॉ0 नीलोफ़र खान, रितु, कु0 तृप्ति सक्सेना आदि का अतुल्य योगदान रहा | कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र कश्यप के द्वारा किया |
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)