बदायूं/उत्तर प्रदेश : राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की रानी लक्ष्मीबाई इकाई का पड़ौआ ग्राम में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज समापन हो गया।अंतिम दिन योगा दिवस का आयोजन किया गया।
भीमराव अम्बेडकर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि डायट प्रवक्ता डॉ अमित ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वयसेविओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य वह अनमोल पूंजी है जिसके बल पर जीवन की प्रत्येक समस्याओं का सामना किया जा सकता है। मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने प्रख्यात दार्शनिक रूसो के चिंतन का हवाला देते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि, औद्योगीकरण और यान्त्रिक विकास ने मानव के स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न किया है।

रूसो का कथन “प्रकृति की ओर लौटो” ही स्वस्थ का जीवन का आधार है। राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिलीप वर्मा ने कहा कि शिक्षित समाज स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहता है। रहन-सहन खान-पान में हुए बदलाव विभिन्न बीमारियों को जन्म दे रहे। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति विश्नोई ने कहा कि संयमित जीवन,सुपाच्य पौष्टिक भोजन, शारीरिक श्रम एवं प्राकृतिक जीवन ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सलोनी ने किया। आभार ज्ञापन डॉ बबिता यादव ने किया। समापन समारोह में सेजल मिश्रा ने गीत प्रस्तुत किया। शीतल, सोनी,सविता यादव, निधि सिंह की टोली ने एकांकी, लोकगीत और लक्ष्य गीत को प्रस्तुत किया। मेहनाज, शिखा, संगीता, रीना यादव, स्मिता, प्रेक्षा पराशरी आदि की टोली ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया। योग प्रशिक्षक मदन लाल ने छात्राओं को योग प्राणायाम और विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया तथा अनुलोम विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति और भ्रामरी का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर विनोद यादव, आरती यादव, राधिका, शिवानी,साक्षी,खुश्बू ,नीतू ,चेतना,नेहा सागर, अंजलि,भूमि मिश्रा, प्रियंका,इशरा,दीपांशी आदि उपस्थित थे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *