रिपोर्ट:तबरेज़ नियाज़ी
जौनपुर। आईएएस अनुज झा को जौनपुर का नया डीएम बनाया गया। वहीं जौनपुर में तैनात जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को नोएडा का डीएम बनाया गया। बता दें कि अनुज कुमार तेज तर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं।वे अयोध्या के डीएम रह चुके हैं। 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने ऐतिहासिक निर्णय के जरिए आईएएस अनुज कुमार ने राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दशकों पुराने विवाद का पटाक्षेप कर दिया था। निर्णय आने से पहले अयोध्या का माहौल काफी तनावपूर्ण था। यहां रह रहे लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए थे लेकिन जब फैसला आया तो स्थिति सामान्य थी।
कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। इसका क्रेडिट जाता है अयोध्या के तत्कालीन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की। इस घटना ने झा की छवि एक कुशल प्रशासक के तौर पर स्थापित कर दी। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी अनुज कुमार की क्षमताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले से ही भरोसा था।
यही कारण था कि अदालत का महत्वपूर्ण फैसला आने से कुछ माह पहले ही उन्हें अयोध्या जैसे संवेदनशील जिले का कलेक्टर बनाकर भेजा। अनुज कुमार यूपी सीएम के भरोसे पर खड़े भी उतरे।
कौन हैं अनुज झा
नाम- अनुज कुमार झा
जन्म तिथि– 5 नवंबर, 1981
उम्र– 41 साल
जन्मस्थान– गांव मठौरा, जिला मधुबनी, बिहार
स्कूल– केजरीवाल हाईस्कूल, झंझारपुर
कॉलेज– बीएससी, सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा
नागरिक प्रशासन में एमए
पिता– बद्री झा (रिटायर्ड मैनेजर हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स लिमिटेड)
वैवाहिक स्थिति– विवाहित
पत्नी– श्रुति झा
बच्चे- दो बेटा
पेशा- आईएएस अधिकारी (यूपी कैडर)
बैच– 2009
रैंक– 52