हरदोई। कन्या सुमंगला योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 16,132 कन्याओं का होली पर 2.83 करोड़ से सुमंगल हुआ है। शासन ने इन कन्याओं के अभिभावकों के बैंक खातों में सीधे धनराशि हस्तांतरित कर दी है।बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत कन्या भ्रूण हत्या पर विराम लगाने और पढ़ाई के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने वाली कन्या सुमंगला योजना में छह स्तर पर पात्र कन्याओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित योजना में चालू वित्तीय वर्ष में 23,300 आवेदन ऑनलाइन हुए थे।जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को श्रेणी के अनुसार अधिकारियों की ओर से सत्यापन कराया गया। इसमें 2312 आवेदन खारिज कर दिए गए। 2235 आवेदन अभी विभिन्न स्तर पर अधिकारियों के पास जांच के लिए लंबित हैं। 17,929 आवेदन पात्र पाए गए। इन सभी आवेदकों को लाभांवित किए जाने के लिए शासन को अग्रसारित कर दिया गया है। शासन ने इनमें 16,132 कन्याओं को दो करोड़ 83 लाख एक हजार रुपये की धनराशि जारी की है।इस प्रकार से कन्याओं को मिला लाभडीपीओ ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना की पहली श्रेणी में जन्म लेने वाली कन्या में 6,541, शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित 5,166, स्कूल में कक्षा एक में दाखिला लेने पर 2,905, कक्षा में प्रवेश लेने वाली 779, कक्षा नौ में प्रवेश पर 510 और स्नातक, डिग्री और डिप्लोमा कोर्स करने पर 231 बेटियों को लाभांवित किया गया है
ब्यूरो रिपोर्ट पुनीत शुक्ला