बाराबंकी : उ0प्र0 एहसास फ़ूड बैंक द्वारा शनिवार को चाइल्ड लाइन 1098 कोलैब कार्यलय में 42 बेसहारा जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं को राशन वितरित किया गया। राशन किट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0एस0 स्वामी ने बच्चों को अपने हाथों से राशन किट देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,और कहा कि मानवता की पूजा, जरूरतमन्दों की मदद करने से है, यही ईश्वर की पूजा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमन्दों की मदद करनी चाहिए। फ़ूड बैंक के संयोजक बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने सभी का स्वागत किया, बच्चों, महिलाओ को शुभकामनाएं दी और बताया कि दान प्रेमियों द्वारा दान में दिए जा रहे राशन से किसी का पेट भरने में फ़ूड बैंक सेतु का काम कर रहा है। इस माह के राशन दान में विशेष रूप से एहसास संस्था की महासचिव शचि सिंह, से0नि0 बैंक अधिकारी जे0एल0 भास्कर, से0नि0 शिक्षक राजाराम आर्य, अधिवक्ता शिव स्वामी वर्मा आदि का योगदान रहा। दानदाताओं के प्रति रत्नेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित गणमान्य लोगों से राशन दान करने की अपील की। इस अवसर पर एसीएमओ ने सभी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाई। इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम के जिला समन्वयक जियालाल,काउंसलर उमा देवी, सदस्य प्रदीप कुमार,अंचल कुमार,फकीरे लाल,अमित कुमार,जीनत बेबी ने वितरण कराने में सहयोग किया।

✍️ ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *