***बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी* बाराबंकी:लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरयू (घाघरा) नदी पर संजय सेतु के पास तपेसिपाह जाने वाले मार्ग पर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई,जिससे चालक की नीचे दबकर मौत हो गई।उसी ट्रैक्टर पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम प्रधान भरसवा सभाजीत सिंह की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने हाइड्रा से दबे घायल युवकों को बाहर निकाल कर सीएचसी रामनगर भिजवाया जहाँ उपस्थित डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।उपस्थित एस.आई.विष्णु शर्मा ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलौटा निवासी विजय पांडेय पुत्र राम महेश पांडे उम्र 18 वर्ष जो ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से बुरी तरह से घायल हो गए उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घायल युवक के भाई प्रवेश ने बताया कि ग्राम भरसवां मजरे धनौरा के रहने वाले ट्रैक्टर चालक श्यामू यादव पुत्र विशंभर यादव उम्र 26 वर्ष के साथ में मेरा भाई विजय पांडे गोरखपुर से ट्रैक्टर ट्राली से वापस घर आ रहा था, जब वह ग्राम तपेसिपाह सिसौंडा मोड़ के निकट पहुंचे उसी वक्त अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली गहरी खाई में पलट गई। जिसके चलते उसके नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज सीएचसी रामनगर पर करने के बाद हालत ठीक न होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मृतक श्यामू यादव के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️