**बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी* बाराबंकी रामसनेही घाट ब्लाक बनीकोड़र में आज विशाल कृषि मेला एवं गोष्ठी आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान हाइब्रिड बीज की जगह मोटे अनाज का उत्पादन करें। जिससे कि शरीर स्वस्थ रहेगा। आने वाली बुवाई में किसान अपने खेतों में मोटे अनाज को पैदा करें सरकार द्वारा किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उसके लिए हर ब्लाक में कृषि विभाग के अधिकारी से मिलकर सरकारी योजनाओं का लाभ लें। मोटे अनाज पर फोकस किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इसके लिए स्टालों में मोटे बीज की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें किसानों को उड़द का बीज कृषि विभाग से दिया गया। कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी गोमती कौशलेन्द्र पाल, भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी अरुणेश प्रताप सिंह की मौजूदगी में आए हुए किसानों को मोटे अनाज के बीजों की जानकारी दी। सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में बताया। खण्ड विकास अधिकारी चन्द्र भूषण तिवारी, एडीओ पंचायत रामप्रकाश सिंह सहित सभी विकास अधिकारी मौजूद थे।ब्लाक प्रमुख चन्द्रशेखर वर्मा, जवाहर वर्मा, रामसनेहीघाट भाजपा के सभी कार्यकर्ता सहित ग्राम पंचायतों के प्रधान तथा किसानों की मौजूदगी रही।

ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed