।✍🏻 रिपोर्ट राहुल राव (Madhya Pradesh buro)ग्वालियर। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (राष्ट्रीय) और परशुराम सेना के संयुक्त तत्तावधान में ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम व आदि शंकराचार्य का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा, जहां समाज के युवा जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर पुनीत कार्य करेंगे। संगठन के मुख्य संरक्षक प्रमुख समाज सेवी डॉ. केशव पाण्डेय की अध्यक्षता में इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर आयोजित की गई बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस दौरान डॉ. पाण्डेय ने कहा कि हमारे आराध्य देव भगवान परशुराम और आदि शंकराचार्य के प्राकट्य दिवस को समाज के सभी लोग एकजुट होकर भव्य रूप से मनाएं। साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रत्येक शहर में आयोजित होने वाले समारोह में अपने परिवारों सहित भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदियों से समाज व राष्ट्र को दिशा देने वाला रहा है ऐसे में सभी वर्ग के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम करे। अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर नजीर पेश करें। ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रभारी पंडित भूपेंद्र बालोठिया ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। मौजूदा परिवेश में समाज का संगठित होना आवश्यक है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि समाज हित में सभी एक सूत्र में बंधकर कार्य करें। परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित भगवती प्रसाद शुक्ला ने कहा प्राकट्य उत्सव पर परशुराम सेना के समस्त सदस्यों ने रक्त दान करने का निर्णय लिया है। ताकि समय पर जरूरतमंदों की सेवा हो सके। बैठक का संचालन राजेंद्र मुदगल ने तथा आभार व्यक्त ंसंतोष तिवारी ने किया। इससे पूर्व मुख्य संरक्षक व प्रदेश पदाधिकारियांं ने संगठन के नवीन पदाधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर और स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। सभी पदाधिकारियों ने समाज के प्रत्येक जरूरमंत व्यक्ति की सेवा करने की शपथ ली। इस मौके पर प्रदेश सचिव अनिल पाठक, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष देव प्रकाश पाठक, जितेंद्र शर्मा सरपंच, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सागर शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री संदीप शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी रुद्र रवि शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुमित खेमरिया, आशीष शर्मा, हरीश भार्गव, विकाश शर्मा, प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री पंडित सतेंद्र शर्मा, आशुतोष अवस्थी, गोलू पाठक, सचिन शर्मा व उदित शुक्ला सहित समाज के आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट राहुल राव मध्य प्रदेश 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *