रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी
जौनपुर। उत्तर रेलवे की जंघई जंक्शन पर रेल अवस्था को लेकर डीआरएम का दौरा होने वाला था लेकिन आज भी डीआरएम लखनऊ नहीं आए कुछ अधिकारी आए जिसको जज सिंह अन्ना ने खरी खोटी सुनाई अन्ना का कहना है कि प्लेटफार्म 5 के आउटसाइड पर मछली शहर बभनियाव रोड पर रेल विभाग द्वारा चारदीवारी बना देने से उस साइड के लोग अब प्लेटफार्म पर नहीं आ सकते अतः बाहर साइड से ओवरब्रिज बनाने की मांग की जा रही है जिससे प्लेटफार्म 1 से प्लेटफार्म 5 के बाहर के रेलयात्री आवागमन कर सके।
रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग घर विकराल समस्या का रूप धारण कर चुका है एक टिकट घर हमेशा बंद रहता है एक खुला रहता है अन्ना ने अधिकारियों से वार्ता कर कहा अधिकारियों ने कहा कि हम प्राइवेट टिकट बुकिंग का आवेदन लोगों से जनता से मांग रहे हैं अगर जनता का आवेदन आता है तो मैं पास करा दूंगा और दिन में एक टिकट काउंटर और खोलने की बात पर अन्ना अड़े ।वही अन्ना ने महिला बाथरूम नहीं होने से परेशान महिलाओं के लिए आवाज उठाई पेयजल की व्यवस्था सही नहीं चल रही है आवाज उठाई साइकिल स्टैंड चार पहिया वाहन पर अधिक रेट लिया जा रहा है आवाज उठाया तमाम खामियों को देखते हुए आज जंघई जंक्शन स्टेशन पर जज सिंह अन्ना क्रोधित रहे और अधिकारियों में माहौल गर्म रहा । अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को जंघई जंक्शन पर बुलाया और मामले को हल करने की अपील की है।