अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नि:शुल्क मार्शल आर्ट् प्रशिक्षण का प्रारंभ कर विद्यार्थियों को आत्मसुरक्षा के साथ राष्ट्रीय स्तर पर जाने का भी अवसर प्राप्त होने व लाभ प्राप्त होने की बात प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताई है। प्रबंध समिति मुख्य कुंज यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप मार्शल आर्ट प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हम स्वयं की सुरक्षा स्वयं ही करे किसी पर निर्भर नहीं रहें तो हम सशक्त स्वयं बनेंगे।
प्रशिक्षक अशरफ अहमद ने प्रसन्नता जाहिर की।
प्रशिक्षण में समस्त स्टाफ में भूपेंद्र माहेश्वरी, सत्यपाल यादव, नितिन माहेश्वरी, डॉ नीलोफर, निक्की माहेश्वरी,तृप्ति सक्सेना,दिव्यांश सक्सेना,गुलनार जमील, प्रभात सक्सेना ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
ब्यूरो रिपोर्ट: आलोक मालपाणी बदायूं