एलपीजी गैस से चल रही कारें अक्सर दुर्घटना का सबब बनती रहती हैं। ऐसा ही एक हादसा कस्बा सहसवान के मोहल्ला शहबाजपुर में हुआ जिसमें खड़ी हुई कार में अचानक आग लग गई और अचानक ही कार धूं-धूंकर जल उठी। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, परंतु सिलेंडर में गैस होने के कारण आग पर काबू नहीं पा सके।
आपको बता दें कि मोहल्ला शहबाजपुर निवासी शाहरुख पुत्र नासिर के पास एक इको कार है जोकि उसकी मां मल्लो के नाम पर है। शाहरुख कार को बुकिंग पर चलाता है। आज भी शाहरुख कार को सहसवान से बाहर बुकिंग पर लेकर गया था। वापस आने पर शाहरुख ने अपनी इको कार दरवाजे के बाहर खड़ी कर दी, उसके बाद घर चला गया। कार में स्पार्किंग होने के कारण अचानक आग लग गई।
शाहरुख जब तक कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मोहल्ले वालों ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की लेकिन कामयाब ना हो सके। तकरीबन 20 मिनट के बाद घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस एवं शहबाजपुर पुलिस चौकी स्टाफ तथा फायर बिग्रेड की गाड़ी। लगभग 10 मिनट में कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड में जलती हुई कार पर काबू पाया।

ब्यूरो रिपोर्ट: आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *