रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा….. वर्क संस्था के सदस्यों ने कादरी हॉन्डा, मुरादाबाद रोड़, स्योहारा में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका शुभारंभ ईओ ए.पी पांडे ने फीता काटकर किया ! सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों को पुष्प वर्षा ,गजरे पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वर्क संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष शुऐब अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आध्यात्मिक गुरू स्वर्गीय आचार्य शम्स नवेद उस्मानी जी सफाई कर्मचारियों से अत्यधिक प्रेम रखते थे और उनको अपने हाथों से खाना खिलाते थे और उनके हाथों से खुद खाना खाते थे और वर्क के सदस्यों को ऐसा करने के लिए कहते थे ताकि समाज से उंच नीच समाप्त हो । उन्होंने भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत के लिए मिल-जुलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि वर्क संस्था पिछले 35 वर्षों से पूरे विश्व में इन पांच सिद्धांतों शांति , एकता , सेवा , ज्ञान , सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है ।वर्तमान समय में वर्क संस्था का मार्गदर्शन आचार्य अल्लामा सैय्यद तारिक अब्दुल्ला जी कर रहे सम्मान समारोह के पश्चात अनोखे जलपान का आयोजन हुआ जिसमें वर्क के सदस्यों ने अपने हाथों से सफाई कर्मचारियों को जलपान कराया और उनके हाथों से खुद जलपान किया वर्क संस्था के सदस्यों में डॉ नोमान मारूफ, खुर्शीद ,शादमान, अनस अहमद ,शौकीन ,फुरकंद अली ,फाहद अली, जहांगीर आलम, मेहबूब शेख ,जावेद सिद्दीकी , मुजाहिद जाफरी, डा फरहान, रिज़वान,डा सरताज एवं स्थानीय लोगों में गयास कादरी,इल्मुद्दीन शेख ,अतहर अली, दिलशाद आदि उपस्थित रहे !मौ शान (पॉलिका लिपिक)व सफाई कर्मियो में पप्पू अरूण कुमार, सुन्दर गुड्डू , कपिल,आदि समेत समस्त सफाई कर्मचारियों ने वर्क संस्था के सदस्यों का हौंसला बढ़ाते हुए इस करूणा कार्य के लिए खूब सराहना की और यह करूणा कार्य पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा।
रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा🖋️