रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी
जौनपुर:पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एवं प्रदेश मंत्री विशाल सेठ व मंडल अध्यक्ष राजेश गौतम की देखरेख में पत्रकार एकता संघ का 8 वां वार्षिक उत्सव वाजिदपुर चांदमारी स्थित जिला कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिले के समस्त पदाधिकारी उपस्थित होकर केक काटकर खुशियां जाहिर किया और एक दूसरे को इस मौके पर बधाइयां दी वहीं समस्त पदाधिकारियों ने पत्रकार एकता संघ की नियम और कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि पत्रकार एकता संघ 23 मई 2016 से संचालित हो रहा है जिसके संस्थापक जुनेद सानी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी सिंह द्वारा कठिन परिश्रम करके आज 8 वर्ष संघ द्वारा पूरा कर लिया गया है जो पत्रकार एकता संघ के लिए एक गौरवपूर्ण बात है।
आज पूरे देश और प्रदेश के जिला कार्यालयों पर बड़े ही धूमधाम से आठवां वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसके सापेक्ष आज जिला कार्यालय जौनपुर में भी बड़े धूमधाम से समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर 8 वा वर्षिकोत्सव मनाया गया संस्था के उच्च पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि पत्रकार साथियों द्वारा प्राकृतिक की हर मौसम को फेश करते हुए खबरों का संकलन करते हैं समाज को न्याय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं अगर उनके कार्यों में किसी भी प्रकार का कोई बाधा बनता है तो ऐसे में हमारी संगठन पत्रकार एकता संघ अपने सभी पत्रकार साथियों के लिए न्याय की लड़ाई पूरे दमखम से लड़ेगी और न्याय दिलाने का कार्य करेगी और समाज में हो रही अन्याय को प्रदर्शित करने में कभी पीछे नहीं रहेगी। इस मौके पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ मिश्रा, मंडल मीडिया प्रभारी राकेश, मंडल सचिव सुजीत कुमार सिंह, मंडल सहसचिव विरेन्द्र कुमार यादव, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार चौहान, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, जिला सचिव अरुण कुमार सिंह, बृजेश कुमार यादव, जिला वरिष्ठ संगठन मंत्री साहब लाल चौहान, जिला मीडिया प्रभारी तबरेज निया जी, जिला सहसचिव अतुल कुमार शर्मा, सदस्य लाल साहब सिंह रमाशंकर पांडे, जयेश गुप्ता, मड़ियाहूं तहसील अध्यक्ष सिकंदर भारती सहित सैकड़ों पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।