सरसोता सरोवर पर चल रहे एकादशी मेले का तीसरा दिन है मेला कल तक चलता रहेगा दूरदराज से आने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है आज भारतीय जनता पार्टी सहसवान प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने अपनी विधानसभा में चल रहे मेले का जायजा लेने से पहले मंदिर में माथा टेका उसके बाद सरसोता कुंड का स्थलीय निरीक्षण किया मेले में जाकर प्रत्येक दुकानदारों से जानकारी हासिल की और कहां की आने वाले समय में सरसोता तीर्थ स्थल पर अधूरे कार्य भी पूर्ण कराए जाएंगे हिंदुओं की भावनाओं का सहसवान में एक ही तीर्थ स्थल है जो अब अपनी यादों को खो चुका है इसमें भगवान परशुराम ने जब अपने फरसे से सात जगाह बार किया तो जल निकलने लगा उनके साथ ऋषि-मुनियों को प्यास लग रही थी उसके लिए उन्होंने अपने फरसे से बार किया था जिससे ऋषि मुनियों की प्यास बुझ सके उसके बाद आज तक यहां पर कुदरती जल निकलता रहा और सहसवान में केवड़ा एवं दंड झील में जल जाता था जिससे कमल सिंघाड़े सहित विदेशी पक्षी भी आते रहते थे लेकिन जल का स्तर हल्के हल्के खत्म होता गया और यहां के स्रोत भी बंद हो गए जिस कारण अब समरसेबल से कुंड के अंदर जल भरा जाता है जिसमें आकर श्रद्धालु नहा धोकर पूजा अर्चना करते हैं। आज डीके भारद्वाज के साथ मेला स्थल पर अबडर शर्मा, आदर्श सक्सेना, अनुराग दीक्षित, पियूष महेश्वरी, सौरभ महेश्वरी, सचिन शर्मा, देव पाल सिंह, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं