नवाबगंज/बरेली : संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा में नए सत्र की शुरुआत प्राचार्य डॉ रुद्रमन सिंह ने सोमवार को हवन के माध्यम से शांतिकुंज गायत्री परिवार के महेन्द्र जी के सहयोग से सम्पन किया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रुद्रमन सिंह ने कहा कि वातावरण की शुद्धि और विद्यार्थियों के तन, मन की शुद्धि यज्ञ के द्वारा ही संभव है | उन्होंने उपस्थित लोगो से भारत को श्रेष्ठ बनाने के लिए अपनी संस्कृति का ही अनुसरण करने का संकल्प लेने की अपील की ।
महाविद्यालय में बी ए, बीएससी, बीकॉम व एम ए, एम एस सी में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है तथा नये छात्र छात्राओं की कक्षाएं भी विधिवत शुरू हो गयी है । गायत्री परिवार के मास्टर महेन्द्र जी ने मंत्रो के साथ विधिवत यज्ञ मे आहुति प्रेषित करवाई व इस यज्ञ मे महाविद्यालय के छात्र छात्रों के साथ क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । मुख्य रूप से गायत्री परिवार से बालक राम जी, दाता राम जी, ग्राम प्रधान उमेंद्र जी, कस्तूरबा गाँधी स्कूल से प्रीति जी, महाविद्यालय से डॉ प्रगति सक्सेना, डॉ प्रीति गुप्ता, शिशुपाल जी, डॉ बबीता, डॉ राजेंद्र, डॉ राजीव और वीरेंद्र पाल, संतोष, सूरजपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे |
✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)