बिसौली/बदायूं : शराब पीने को लेकर पत्नी बच्चों से विवाद हुआ तो अधेड़़ सबके सामने पैग में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गया। परिजन जब उसे रोकने का प्रयास करते तब तक वह जंगल की ओर भाग निकला। घर से लगभग सौ मीटर दूर बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर का है। गांव निवासी अधेड़़ गजराम मौर्य पुत्र रामरतन शराब का आदी था। इसी बात को लेकर उसका पत्नी व युवा पुत्री से अक्सर विवाद हो जाता था। बीती शाम घर में विवाद हुआ लेकिन मामला शांत हो गया। बताते हैं कि सुबह अधेड़़ ने फिर से शराब पी तो पत्नी बच्चों ने विरोध किया। झगड़ा हुआ तो गजराम घर से निकल गया और कहीं से चूहामार दवा का पैकेट ले आया। पुत्री के मुताबिक उसने पैकेट छीनकर फेंक दिया तो पिता फिर से जहरीला पदार्थ ले आया। बेटी ने बताया कि पिता सबके सामने पैग बनाकर उसमें जहर मिलाकर गटक गया। उसे रोकने का प्रयास किया तो वह जंगल की ओर दौड़ पड़ा। कुछ दूरी पर जाकर अधेड़़ जमीन पर गिर गया। परिजन व पड़ोसी तत्काल सीएचसी पर लाए लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला मौके पर पहुंच गए। श्री शुक्ला ने बताया कि शव को पीएम के लिए बदायूं भेज दिया है।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *