उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं थाना अलापुर क्षेत्र के गांव मुकुंद खेड़ा की तपोभूमि के सिद्ध पुरुष मोनी बाबा पुष्प भारती द्वारा महाविद्यालय की खरीदी गई जमीन पर गुंडों माफियाओं द्वारा कब्जा की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने के बावजूद भी कब्जा मुक्त नहीं हुए बाबा ने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की है अंततोगत्वा न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की भी धमकी दी है।
आपको बता दें जनपद बदायूं के तपोभूमि मुकुंद खेड़ा बरारा थाना आलापुर तहसील दातागंज अंतर्गत मोनी बाबा पुष्प भारती पुत्र स्वर्गीय मुकुंद भारती द्वारा वर्ष 1988 से लेकर जप तप शुरू किया जो निरंतर चल रहा है उनके तपोबल से प्रसन्न होकर समय-समय पर अधिकारीगण व शासकीय नेतागण ने प्रसन्न होकर तपोवन के आसपास विकास कार्य कराए उनकी सुरक्षा के लिए लाइसेंस भी प्रदान किए वहीं क्षेत्र में शिक्षा के पिछड़ेपन को दूर करने एवं गरीब बच्चोंकी शिक्षा के लिए को दूर करने के लिए मोनी बाबा द्वारा तपोभूमि से 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम साड़ी थाना उसावा एकड़ से 1 एकड़ से अधिक जमीन खरीद कर बैनामा कराया एवं महाविद्यालय का निर्माण कराने हेतु बुनियाद भी खुदवाई मोनी बाबा का आरोप है उक्त जमीन पर भू माफिया राम मोहन निवासी गांव अभी गांव थाना उसावा जिला बदायूं एवं मंकु ग्राम करीमनगर ओम सिंह सोनवीर हरीश हंसराम आदमी आदि ने महाविद्यालय के प्रस्तावित भूमि के काफी भूभाग पर छप्पर कृषि उपकरण रखकर कब्जा कर लिया है तथा जान से मारने की धमकी देते हैं बाबा की आशंका है कि उसकी कभी भी उक्त लोग हत्या करा सकते हैं कुपित होकर बाबा यह भी कहते हैं कि यदि उनको समय रहते न्याय नहीं मिला तो भी आत्महत्या जैसा भी कदम उठा सकते हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी उक्त आरोपियों एवं शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *