(MD news //updates Hardoi )
आदरणीय प्रबंधक श्री अरविंद सिंह जी अपना कीमती समय निकाल कर अपने बच्चों के सम्मान समारोह में मौजूद थे……..कॉलेज के संस्थापक(A.P.S. public inter College)आदरणीय श्री अरविंद सिंह जी ने कहा कि स्थापना काल से ही A.P.S. public inter college पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षा का अलख जगा रहा है। हमारा स्पस्ट मानना है कि शिक्षा व्यवसाय का नही राष्ट्र को जागृत करने का सांधन है। हमने हमेशा प्रयास किया कि कम शुल्क में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।आदरणीय प्रबंधक श्री अरविंद सिंह जी ने कहा कि कभी भी जीवन में सफल होने के लिए आपको कई मानकों से गुजरना होगा। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की मेहनत का यह फल है……विद्यालय के छात्र-छात्राएं जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर रहे हैं।
Class 10
1.Chetan Pandey….
2.Netu yadav…
3.Shanawaz Ansari…
4.Deepak pal…
5.Dheeraj yadav…
Class 12
1.Anju verma…
2.Chitra Pandey ..
3.$amiksha Rajput…
4.$achin kumar…
5.Tanu Gupta…
6.Devansh Agnihotri
7.Huzaifa
आदरणीय प्रबंधक श्री अरविंद सिंह जी ने कहा कि समस्त जीवन में आपको कई परीक्षाओं से गुजरना होगा और आपका ये नैतिक दायित्व है कि आप उन परीक्षाओं में खरे उतरें। जिन छात्रों के अंक कम आए हैं वे पुन: सबक लेकर आगे बढ़ें।….आप सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग व आशीर्वाद से आपके ही क्षेत्र में एक दशक से शिक्षा की सेवायें प्रदान कर रहा है *A.P.S.* *Public* *Inter* *College* आप सब के आशीर्वाद तथा छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों का समर्थन और अभिभावक के साथ से ही ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षारूपी ज्योति को जला रहा है…