रिपोर्ट:वीरेश सिंह
शाहजहांपुर।कांट के ग्राम गुरथना में प्राथमिक विद्यालय सन 1979 में बना था इसकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है प्रधानाचार्य ममता जी का कहना है बिल्डिंग को लगभग सन 1979 में निर्माण कराया गया था और कभी भी यह बिल्डिंग ध्वस्त हो सकती है कई बार प्रार्थना पत्र भी प्रशासन को दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल की छत में दरारे पढ़ चुकी हैं कभी भी हादसा हो सकता है ।प्रधानाचार्य ममता जी इस विद्यालय में सन 2015 से कार्यरत हैं उनका कहना है की स्कूल की छत की हालत बहुत खराब है और इस स्कूल का पूर्ण निर्माण कराया जाए ।इस स्कूल में आए दिन बच्चों के लिए कभी भी खतरा बन सकता है ये भवन, मैंने कई बार शासन प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है लेकिन शासन-प्रशासन नजर अंदाज करके छोड़ देते हैं,शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
इसी स्कूल में आंगनवाड़ी केंद्र भी बना हुआ है। आंगनवाड़ी विमला देवी का कहना है की हमारे यहां छोटा सा कमरा हमको दिया गया है उसमें न बिजली है नाही बच्चों के लिए पंखे हैं ऐसे में बच्चे गर्मी में परेशान रहते हैं और बच्चे बाहर भागने लगते हैं । मैंने लिखित में शासन प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया की मेरे कमरे में बिजली की व्यवस्था करवा दी जाए बच्चों को पढ़ने में दिक्कत हो रही है, ना ही पंखे हैं और ना ही लाइट है ऐसे में बड़ी दिक्कत हो रही है और उन्होंने कहा कि शौचालय है लेकिन किसी काम का नही है,और खराब पड़ा है ,ऐसे में बच्चे शौच करने को बाहर जाते है।