बिसौली/बदायूं : बिल्सी थाने में अधिवक्ता अनिल सक्सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से गुस्साए वकील बुधवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहे। वकीलों की हड़ताल से वादकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तहसील परिसर स्थित बार हाल में आयोजित बैठक में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप शर्मा एड. ने कहा कि अनिल सक्सेना पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने निर्दोष वकील को मुकदमे से बाहर करने की मांग की। यहां विपिन पाठक, कमल सक्सेना, अफजाल खान, ह्रदेश शर्मा, सुनील चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। इधर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मामले के विरोध में बुधवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहने का प्रस्ताव पारित हुआ। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने भी आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली