बिसौली/बदायूं : श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में आजादी की अमृत महोत्सव योजना के समापन समारोह के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश से संबंधित गीतों का सामूहिक स्वर में गायन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा ” मेरी माटी मेरा अभिमान है” की शपथ ली गई तथा भारत के गौरवशाली भविष्य के निर्माण में अपनी अमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने कहा कि भारत की माटी इतनी पावन माटी है कि यहां समय-समय पर देवता मनुज रूप में अवतरित होने के लिए लालायित रहे हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ललिता एल बत्रा ने कहा कि हमें अपने देश की माटी पर गर्व करना चाहिए क्योंकि इस माटी में देश पर बलिदान होने वाले लाखों क्रांतिकारियों का रक्त मिला है कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया । इस अवसर पर शारदा बबेजा एम.पी. सिंह, डी.पी. सिंह, सपन गुप्ता, प्रदीप शर्मा, राजीव सक्सेना, सुजीत सिंह, विष्णु वार्ष्णेय, अखिलेश ठाकुर अनमोल सिंह, रचुल पाठक, उज्जवल मिश्रा, पारुल पाठक, सविता उपाध्याय, कविता कथूरिया, सौम्या, पवन शर्मा, संजय कुमार आदि शिक्षक शिक्षकायें उपस्थित रहे।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली