महाराजगंज जनपद के मिठौरा खंड विकास अंतर्गत ग्रामसभा हरदी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था का पर्व नागपंचमी भव्य रूप से मनाया गया।सुबह लोगों ने गांव के मंदिरों में दूध लावा चढ़ाकर नाग देवता की पूजा अर्चना की।और दोपहर को गांव के खलिहान पर नागपंचमी से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लोक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
इस क्रम में ग्रामसभा के ही युवाओं ने रामप्रीत यादव रेफरी के नेतृत्व में दो टीमों में बटकर कबड्डी का खेल खेला एवं लोगों का मनोरंजन किया।उसके बाद विजेता टीम एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा इनाम दिया गया।
हर वर्ष की भांति छोटे बच्चों का प्रिय खेल ‘पुतली पीटना’ जिसको गांव के ही श्रीकांत एवं पवन द्वारा लोक नृत्य एवं विभिन्न प्रकार की हास्य क्रियाएं करते हुए बच्चों का मनोरंजन किया।
हर वर्ष की भांति कीर्तन समाज पार्टी ने प्रसिद्ध लोक गीत गायक एवं रचनाकार राम सवारें कसौधन के मार्गदर्शन ढोल,हारमोनियम पर लोकगीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया।
कीर्तन समाज में राम सवारें कसौधन ,हरिशंकर कसौधन, दीप कसौधन,राम नरेश प्रजापति,कमलेश कसौधन,ओमप्रकाश कसौधन, उत्तीम,श्यामदेव भारती,अनिरुद्ध पासवान आदि लोग मौजूद रहे।वही लोकगीतों पर प्रसन्न होकर कीर्तन समाज को वर्तमान ग्राम प्रधान नरेंद्र दास पटेल द्वारा इनाम दिया गया।इस अवसर पर ग्राम सभा के बच्चे,युवा,बुजुर्ग,महिलाएं उपस्थित रहें।