कानपुर देहात/ संवाददाता/ गुरदीपसिंह– समाज में कमजोर वित्तीय स्थिति से जूझ रहे दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने, उनके सर्वांगीण विकास एवं उनकाे लाभ दिए जाने के प्रयासों के दृष्टिगत आज विकासखंड परिसर रसूलाबाद में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच ए एल) व एल्मिको के सौजन्य से सीएसआर का प्रयोग कर 160 दिव्यांग जनों को निशुल्क विभिन्न उपकरण वितरण किए गए ।
इस मौके पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों को लाभान्वित किए जाने हेतु जनपद में कैंपों के माध्यम से दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु कार्य किया जा रहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों को लाभान्वित हो रहे हैं इसी प्रकार आज रसूलाबाद क्षेत्र में किस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर यहां के दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं तथा शेष दिव्यांगजनों को आने वाली 25 अगस्त को सर्किट हाउस रसूलाबाद में परीक्षण कैंप का आयोजन किया जाएगा , प्रशिक्षण में पत्र लाभ दिव्यांग जनों को आगे लाभान्वित किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कैंप के साथ दिव्यागजन का यूं डी आई डी कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र के लोगों को पान मसाला धूमपान तंबाकू इत्यादि का सेवन न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा स्वास्थ्य के लाभ हेतु सभी से अपने-अपने यहां सहजन का पेड़ लगाने हेतु कहा।
इस मौके उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव महाप्रबंधक हाल अजय कुमार श्रीवास्तव अजय चौधरी महाप्रबंधक एल्मिको पीडी मनरेगा ,विभागों के अधिकारीगण तथा भारी संख्या में दिव्यांगजन आदि उपस्थित रहे।