उघैती (बदायूं) ग्राम कोठा निवासी राजकुमार पुत्र रूपकिशोर ने एसएससी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है विकलांग राजकुमार ने बताया कि वह एक पैर से पूरी तरह विकलांग है और बैसाखी से चलता है तथा काफी गरीब और लाचार है 13 मार्च को समय 8:00 बजे प्रार्थी राजकुमार को गांव के ही देवेंद्र पुत्र कांता जगतपाल पुत्र मदनलाल प्रेमपाल पुत्र साधु राम ने देखकर गंदी गंदी गालियां दी और उसके साथ मारपीट की गांव के लोगों ने मौके पर आकर उसे बचाया
विकलांग राजकुमार ने पत्र में बताया कि उक्त देवेंद्र ने एक महिला से उस पर फर्जी मुकदमा थाना उघैती मैं लिखवा दिया है जिससे विकलांग राजकुमार काफी परेशान है और न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है
पत्र में कहा गया है कि जो व्यक्ति 80% प्रतिशत विकलांग हो सकता है वह मारपीट या अन्य कोई भी कार्य कैसे कर सकता है प्रार्थी राजकुमार ने अधिकारियों को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है और पत्र के माध्यम से मांग की है कि उस पर लगाए गए मुकदमा झूठा है और मुकदमा लिखवाने वाले लोग दबंग किस्म के हैं प्रार्थी गरीब और लाचार है और न्याय की मांग कर रहा है
✍️ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं ✍️