रिपोर्ट नसीम अहमद स्योहारा।
बीडीओ व ए डी ओ के द्वारा सभी प्रधानों से कार्य की जानकारी ली गई,और कहा गया किसी गांव में विकास की कमी है तो आइए समय सरकार से कुछ योजनाएं आई हुई हे उसका लाभ ग्रामीणों को दिलाइए,सभी सेकेट्री व मीटिंग में उपस्थित रहे,वही कुछ प्रधानों ने सेकेट्री की शिकायत भी की, प्रधानो ने गुस्सा भी किया, जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने सभी पदाधिकारियों को कहा ब्लॉक से जुड़ी हुई कोई भी समस्या आए शीघ्र ही उसका समाधान कराए,ताकि गांव वासियों व किसानो को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,वही जिनके द्वारा गांव में अच्छा कार्य किया गया उसको फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया