रिपोर्ट नसीम अहमद स्योहारा।इस और शासन प्रशासन व समाजसेवी किसी की नजर नजर भी नही पड़ती, जिस दिन हो जायेगा बड़ा हादसा इस दिन खुलेगी सभी की आंख,जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक ट्रक के टूटी कमानी वाहन स्वामी का हुआ हजारों का नुकसान, लगता है किसी बड़ी घटना का इंतजार है शासन प्रशासन को,यहां से गुजरने वाले वाहन या इंसान सभी हो गए दुखी, जिस दिन हो जायेगा बड़ा हादसा उस दिन चिंता जताने घटना स्थल पर पहुचेंगे सभी लोग,इन गड्ढों को वक्त रहते नही बनाया गया रोड तो जल्द होगा कोई बड़ा हादसा, जानकारी के अनुसार स्योहारा से नूरपुर रोड रेलवे फाटक का है ये मामला,अजीब बात ये है की यहां से ब्लॉक प्रमुख,स्थानीय विधायक, व हजारों स्योहारा के नेता इस रोड से गुजरते है परंतु किसी को नही पड़ी लोगो की जान की प्रवाह,नगर का ये हर समय रात दिन चलने वाला मुख्य मार्ग कहलाता है जो जिला बिजनौर तक पहुंचाता है,इस रूट से बड़े बड़े अधिकारी लगभग रोज गुजरते है लेकिन किसी को नही दिखती रोड की बदहाली,बारिश का पानी भरने से वाहन चालक को पता नही चलता कितना गेहरा गड्ढा है ये जिस कारण वाहन हल्की रफ्तार में चलाए जाते है,इस वजह से यहां पर जाम की स्तिथि भी बन रही है,नगर व ग्रामीण की जनता भी दुखी हो गई इस तरह की हालत से,बदहाली के आंसू बहा रही है खुद सड़क,वक्त रहते। इस और ध्यान आकर्षित कर इस बड़ी समस्या का समाधान कराया जाए।ताकि स्योहारा सुंदर और विकास पूर्वक नजर आने लगे,चुनाव में जनता से हजारों वादे किए जाते है परंतु जीतने के बाद सब भूल जाते है लोगो को,ऐसा लगता है अब चुनाव जनता की समस्या को खत्म कराने के लिए नही लड़ा जाता है बल्कि इसको बिजनेस बना लिया है तभी करोड़ों खर्च किए जाते है चुनाव में। शीघ्र ही इसकी मरम्मत कराई जाए,