आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में क्विज कंपटीशन एवं पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ सरिता यादव के निर्देशन में संपन्न हुए दोनों प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी कीर्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। रोल आफ माइक्रोबेस इन एग्रीकल्चर एंड ह्यूमन वेलफेयर विषय पर आयोजित क्विज कंपटीशन में जहाँ पहला स्थान कृति को मिला वहीं दूसरे स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र पारस यादव रहे। तीसरे स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष के शिवलेश यादव रहे निर्णायक की भूमिका डॉ अनिल कुमार, डॉ राजधारी यादव, डॉ मिथिलेश ने निभाई।
पादप रोग एवं रोकथाम के उपाय एवं प्रकाश संश्लेषण का महत्व तथा पौधों में जेनेटिक इंजीनियरिंग तथा इसकी उपयोगिता आदि विषय पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन में छात्र छात्राओं ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसमें भी प्रथम स्थान पर कीर्ति बनी रही साथ में संयुक्त रूप से दूसरे प्रथम विजेता प्रशांत यादव रहे। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से प्रियांशी भारद्वाज एवं सुरेश यादव रहे तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दीक्षा यादव, शिप्रा सोलंकी एवं अभिलक्ष्य चौहान रहे। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ गौरव सिंह,सचिन राघव एवं नीरज कुमार ने निभाई।
संयोजक डॉ सरिता यादव एवं वनस्पति विज्ञान परिषद की अध्यक्ष कु सुन्दरम श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ संजीव राठौर,डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप कुमार वर्मा,डॉ ज्योति बिश्नोई, प्रशांत भारद्वाज आदि ने सहयोग प्रदान किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं