रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा।शहर व क्षेत्र को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से यहां मुरादाबाद मार्ग पर जाने माने व्यवसायी सुरेंद्र अरौड़ा व रमेश अरौड़ा के शरिंका ऑटोमोबाइल्स की काइनेटिक इलेक्ट्रॉनिक बाइकस के भव्य शोरूम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर कम्पनी के सीईओ मानिक मिगलानी ने बताया कि हमारी कम्पनी की इस स्कूटी से जहां आरसी,मोबिल, सर्विस आदि जैसी झंझटों से छुटकारा मिलेगा तो वहीं वातावरण में शुद्धि होकर प्रदूषण से निजात मिलेगी।
वही कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों का रमेश अरौड़ा व सुरेंद्र अरोड़ा ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का जलपान कराया।
इस मौके पर चो. फहीम उर रहमान,डॉ एचएस कालरा,खलीक चोधरी,असजद चौधरी, डॉ राजबहादुर शर्मा,अर्पित त्यागी,नईम इदरीसी,नमन अरौड़ा,अमनदीप अरौड़ा आदि मौजूद रहे।