रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा, हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती मोहल्ला हरिनगर स्थित विश्वकर्मा स्थल पर हवन पूजा अर्चना कर बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई।
जिसमे सभी श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा जी का स्मरण करते हुए उनका गुणगान किया और सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए अपने देश मे चैन अमन की भी प्राथना की।
इस शुभअवसर पर पण्डित बब्बू शर्मा,राजेश शर्मा,ऋषिराम राम शर्मा, सुरेश शर्मा,रामशरण शर्मा, विश्वनाथ शर्म,दिनेश शर्मा,राजपाल सैनी,राजीव शर्मा,जय शंकर शर्मा,हिरदेश शर्मा,बंटी, प्रदुम,छोटू,बादल उर्फ सत्यम, तनु शर्मा,सहदेव सैनी,गौरव शर्मा,,डिम्पल शर्मा, रोहित शर्मा,मनु शर्मा,पीयूष शर्मा,आदि भगतगण मौजूद रहे।